‘आजादी का अमृत महोत्सव’के अंतर्गत 13
से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जाएगा।इसके तहत
लोगों को अपने-अपने घरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान की
व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकाली गई।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार
को दिल्ली के प्रगति मैदान से ‘हर घर तिरंगा‘ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय
मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे भी मौजूद रहे। ये बाइक
रैली इंडिया गेट परिसर से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी।‘हर घर तिरंगा‘ बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त को देश के नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ का समापन कार्यक्रम है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस साल 15 अगस्त इसलिए खास है क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव के समापन का प्रतीक
है।