खबर गाज़ियाबाद से,, जहां ऑनलाइन
गेमिंग एप के जरिए किशोरों का धर्मांतरण कराने के मामले में शासन की तरफ से मुख्य आरोपी शाहनवाज़
उर्फ बद्दो पर रासुका लगाई गई है। दरअसल धर्मांतरण के
मामले में बद्दो और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया था। अब अगले आदेश
तक दोनों आरोपी फिलहाल जेल में ही रहेंगे।
बता दें कि बद्दो मुंबई के मुंब्रा का
रहने वाला है। 11 जून को कविनगर पुलिस ने बद्दो को मुंबई से पकड़ा था। बद्दो की
तरफ से 21 जुलाई को जमानत
अर्जी लगाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने 3 अगस्त को डीएम से रासुका की कार्रवाई के
लिए सिफारिश की थी, जिसके बाद अब शासन से इसपर मुहर लग गई है। बद्दो और अब्दुल
रहमान के खिलाफ पुलिस ने 3 अगस्त को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। डीसीपी
नगर निपुण अग्रवाल के मुताबिक धर्मांतरण के आरोपी शाहनवाज और अब्दुल रहमान अब अगले आदेश तक जेल में ही रहेंगे।