अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है। ये परिवर्तन रेलवे ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया है। रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदलकर ‘अयोध्या एक्सप्रेस’ कर दिया है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन का नंबर यथावत रखा गया है।
बात दें इस रेल का इस रूट पर संचालन लगभग 2 दशकों से हो रहा है। पहले इसका नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था। वर्ष 2018 में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम परिवर्तित कर अयोध्या किया तो रेलवे स्टेशन का नाम भी अयोध्या कैंट हो गया। स्टेशन का नाम बदलने के बाद इस ट्रेन का नाम अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया। वहीं अब रामलला के मंदिर में विराजने से पहले रेलवे ने इस ट्रेन को अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का फैसला किया है। अयोध्या होकर चलने वाली दिल्ली के लिए कई ट्रेनें हैं पर अयोध्या से दिल्ली के लिए बनकर चलने वाली ये एक मात्र ट्रेन है।
इस संबंध में वाणिज्य निरीक्षण अजय सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि रेल मुख्यालय की ओर से इसका पत्र जारी हो चुका है। ट्रेन पर लगने वाली नेम प्लेट व आरक्षण टिकट में ट्रेन का नाम परिवर्तित किया जाएगा।