बांदा में एक नवविवाहिता को तीन तलाक देने का मामला
सामने आया है। महिला का आरोप है कि दहेज न मिलने पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों
ने पहले उसकी पिटाई की, फिर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक ये मामला मटौंध इलाके का है, जहां
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह सितंबर 2022 में हुआ था। निकाह के
समय से ही ससुराल पक्ष के लोग उसपर दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। महिला ने बताया
कि ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करके 2 लाख रुपए की मांग
कर रहे थे। 30 जुलाई को जब पीड़िता ससुराल पहुंची तो पति, देवर और जेठ ने उसके
साथ मारपीट की और गाड़ी में बैठाकर मटौंध के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद बीच सड़क पर उसके
पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला के पुलिस अधीक्षक के
दफ्तर में न्याय की गुहार लगाने के बाद 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।