बांदा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए लेखपाल की
नौकरी पाने वाले शख्स मनोज कुमार को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। अब धोखाधड़ी
के मामले में एसडीएम के आदेश पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अतर्रा इलाके में तैनात नायब
तहसीलदार ने थाने में शिकायती पत्र दिया था, कि फतेहपुर के रहने वाले मनोज कुमार
ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर लेखपाल की नौकरी हासिल की थी। मनोज कुमार साल
2008 से वहां नौकरी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन डीएम ने उसके खिलाफ कार्रवाई
करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया था और जांच के आदेश दिए थे। अब मनोज कुमार के खिलाफ
धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया गया है।