वाराणसी- भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में खास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 12 से 14 अगस्त के बीच चलने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ महाप्रबंधक बासुदेव पांडा शनिवार को पूर्वांह 10 बजे किया।
बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार भारत की आजादी के 75 साल की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से कारखाने के स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। बरेका की स्थापना प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने 23 अप्रैल 1956 में लोको कंपोनेंट्स वर्क्स के नाम से किया था। इसके बाद डीजल रेल इंजन कारखाना और अब बनारस रेल इंजन कारखाना के रूप में इसकी पहचान है। इस छाया चित्र प्रदर्शनी में बरेका में अब तक आयोजित महत्वपूर्ण अवसरों पर ली गयी फाटो को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर देशभक्ति और सांस्कृततिक कार्यक्रमों के तहत गणेश वंदना, नारी सशक्तीकरण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सायं 06 से रात्रि 09 बजे तक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन भी होगा।