कौशांबी के पोस्टमॉर्टम हाउस में स्वास्थ्य कर्मी के
वसूली करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में पोस्टमॉर्टम हाउस का कर्मचारी राजकुमार,, मृतक के परिजनों से पैसों की मांग करता दिखाई दे रहा है। इसके बाद पीड़ित परिवार को मजबूरन
उस कर्मचारी को 1500 रुपए देने पड़े। फिलहाल इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ने आरोपी कर्मचारी राजकुमार को वहां से हटा दिया है।
दरअसल ये मामला मंझनपुर के टिकरी गांव के पास
बने पोस्टमॉर्टम हाउस का है। कड़ाधाम के रामपुर बढनवा गांव के रहने वाले गुलाब
पासी घर में रखे बक्से से आधार कार्ड निकाल रही थी, तभी उसको एक सांप ने काट लिया
था। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिराथू सीएचसी के लिए रेफर किया गया,
लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव
को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी राजकुमार ने
पोस्टमॉर्टम करवाने के एवज में 1500 रुपए की मांग कर डाली। मजबूरन पीड़ित परिवार
को वह रकम देनी पड़ी। मामला सीएमओ के संज्ञान में आने के बाद आरोपी स्वास्थ्य
कर्मी को वहां से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। सीएमओ ने बताया कि वीडियो में
दिखाई पड़ने वाला शख्स दिहाड़ी मजदूरी पर था। उसको पोस्टमॉर्टम हाउस में सफाई
व्यवस्था के लिए रखा गया था। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।