वाराणसी- लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा में शनिवार को परिजनों के विरोध के बीच प्रेमी युगल ने बिना किसी पंडित के ही बीच सड़क पर ब्याह रचा लिया। सड़क पर दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला पहनाई और प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना के साक्षी राहगीर और पुलिस भी बनी। प्रेमी युगल के इस कदम को सोशल मीडिया में भी सराहा गया। प्रेमी युगल बालिग होने के साथ सजातीय भी हैं । बीच सड़क ब्याह करने वाले प्रेमी युगल बीच सड़क पर पति पत्नी बन गए। इस बीच राहगीरों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया इसके बाद युगल ने सभी का अभिवादन किया और अपने घर चले गए।
दरअसल मढ़वा गांव के अमित कुमार नाम के युवक का गांव के ही एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों ने अपने परिजनों से शादी की इजाजत मांगी तो उन्होंने इंकार कर दिया और दोनों के मिलने पर रोक भी लगा दी। आज अमित फिर अपनी प्रेमिका के घर शादी की बात करने पहुंचा तो परिजनों ने नाराजगी जताई और जमकर हंगामा भी किया। इससे नाराज युवती ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों ने अपनी बात रखी और विवाह करने की बात कही। दोनों ने कहा कि हम बालिग है और निर्णय के लिए स्वतंत्र है।
पुलिस अफसरों ने दोनों से अलग अलग बैठकर देर तक बातचीत की। लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने बीच सड़क पर एक दूसरे के गले में जयमाल पहनाई। यह देख आसपास के लोगों के साथ राहगीर भी जुट गए। पड़ोसी महिलाओं ने उन्हें सिंदूर लाकर दिया। अमित ने प्रेमिका की मांग भर दी। यह देख लोग हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घर तक पहुंचाया और युवती के परिजनों को हिदायत भी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी के बाद दोनों काफी खुश दिखे।