सीतापुर- लखनऊ से लगभग 90 किलोमीटर दूर नैमिषारण्य तीर्थ की बड़ी मान्यता है। दूर दूर से लोग यहां ललिता माँ के दर्शन के लिए आते हैं, यहीं से 2 किलोमीटर की दूरी पर देवदेवेश्वर धाम शिव जी का पौराणिक मन्दिर है। सावन में भगवान शिव के दर्शनों के लिए यहां भक्तों का जमावड़ा रहता है मुख्य मार्ग से मन्दिर की दूरी लगभग 800 मीटर है, पहले मन्दिर तक गाड़ियां जाती थीं और भक्त आराम से दर्शन करते थे। बीते कुछ समय में प्रशासन ने गाड़ियों की आवाजाही पर लोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। इससे वयोवृद्ध दर्शनार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर में जाकर देखने पर पता चलता है कि वहां कोई भीड़ है ही नहीं।कारण पूछने पर एस.ओ. यादव कहते हैं कि ई रिक्शे से जाओ। गाड़ी नहीं ले जाने देंगे। फिलहाल प्रशासन के इस फरमान से दर्शनार्थियों की आस्था पर आघात लग रहा है।