हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड
होने से बड़ा हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से शिव मंदिर आने से 9
श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। उन्हें
निकालने के लिए राहत और बचाव की टीम लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शिमला के समरहिल इलाके में ये हादसा
हुआ है। बताया जा रहा है कि सावन सोमवार पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मौजूद थी, तभी भूस्खलन की चपेट में शिव मंदिर आ गया। बता दें कि इस समय पहाड़ी
प्रदेशों में आसमानी आफत से काफी नुकसान हो रहा है। भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़
और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके चलते कई जगहों पर रास्ते बंद हैं और
स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।