वायु वेग से चलने वाली भारत की सबसे लोकप्रिय रेल गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव किया गया। घटना रविवार को ग्वालियर से आगरा के बीच हुई है। ट्रेन भोपाल से निजामुद्दीन के लिए जा रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस जब ग्वालियर से आगरा के लिए रवाना हुई तभी रायरू-बानमौर के बीच ट्रेन पर पथराव किया गया। इस घटना में शामिल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। पत्थर लगने से ट्रेन की खिड़की का शीशा बुरी तरह टूट गया। ये अच्छा रहा कि जिस जगह शीशे पर पत्थर लगा वहाँ कोई यात्री नहीं बैठा था। सवारी यात्रियों ने बताया कि चलती ट्रेन में अचानक पत्थरों के पड़ने की तेज आवाज पड़ने से वो सहम गए थे।
गौरतलब है कि ट्रेन अपने निश्चित समय से निर्धारित तिथि पर भोपाल से निजामुद्दीन के लिए जा रही थी। ट्रेन में कांच की खिड़कियां हैं तो पत्थर पड़ने से कांच टूट गए। ट्रेन में अंदर बैठे यात्री सहम गए। मामले की जानकारी पाकर तुंरत कंट्रोल ने रेलवे सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल को सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ के जवान रायरू से बानमौर के बीच पेट्रोलिंंग करते हुए चल रहे थे तभी एक युवक हाथों में पतथर लिए हुए बैठा था, जवानों को देख युवक ने भागने प्रयास किया तो जवानों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पत्थरबाज युवक ने अपना नाम फिरोज खान पुत्र माजिद खान, उम्र- 20 वर्ष, बानमोर का निवासी बताया। रेलवे सुरक्षा बल ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।