देवरिया जिले के जयदेव गांव में रविवार को कुत्तों के झुंड ने छह साल के मासूम पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे माता-पिता ने बच्चे को कुत्तों के झुंड से बचाया। तब तक कुत्ते बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर चुके थे।
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव निवासी संकटा गोंड परिवार के साथ रविवार को फसल में दवा का छिड़काव कर रहे थे। अपने छह वर्षीय पुत्र आयुष को भी खेत में ले गए थे। बेटे को खेत की मेड़ पर खड़ा कर पति दवा का छिड़काव और पत्नी घास काटने लगी। तभी बेटे पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने हमला कर काटना और नोंचना शुरू कर दिया।
चीखने पर माता-पिता ने दौड़कर कर कुत्तों से बेटे को छुड़ाया और बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत गंभीर देख बच्चे को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। संकटा ने बताया कि कुत्तों ने उनके बेटे के पूरे शरीर को काट और नोंच कर घायल कर दिया है।