14 अगस्त 1947 को भारत को मिला दंश लाखों-करोड़ों वर्षों तक याद करके लोगों को अंदर तक झकझोर देगा। आज ही के दिन भारत का विभाजन किया गया। जिसके बाद भारत से अलग हुए हिस्से पाकिस्तान में लाखों हिंदुओं को मजहबी दंश झेलना पड़ा। उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया था। जिसमें इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया था। आज भी पूरे प्रदेश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत विभाजन के समय को याद करते इसे कभी न भूलने वाली तिथि बताया है। उन्होंने इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर बताते हुए कहा कि आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का विभाजन किया था। उन्होंने विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि इस यातना के साक्षी भारतीय नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को… pic.twitter.com/XVRURwULfh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2023
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
PM ने बंटवारे का दंश झेलने वालों को किया नमन
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में केंद्र की मोदी सरकार ने गजट जारी कर प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी। PM नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त के दिन को याद करते हुए ट्वीट किया कि –
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2023