सोमवार को सोशल मीडिया पर काँग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का एक बयान कॉंग्रेस के लिए गले की फांस बन गया। काँग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने देश में अब तक के सबसे बड़े जनादेश से गठित नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला साधते हुए मतदाताओं को राक्षस कह दिया। इतना ही नहीं राजनैतिक लाभ के लिए उन्होंने BJP वोटर्स को श्राप भी दिया। जिससे ये मतदाता 2024 में इसे श्राप मानकर कॉंग्रेस की तरफ रुख कर जाएं। पर इस बयान के बाद से मोदी और खट्टर सरकार के कामों से नाखुश BJP मतदाताओं को भी इस बयान से गहरी नाराजगी है।
बात दें काँग्रेस के नेता सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं। सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई। भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख और नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र कर कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं।
जो लोग BJP को वोट देते हैं और समर्थन करते हैं वे राक्षस प्रवृत्ति के
आपको बात दें कि सोमवार को काँग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां वो विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेर रहे थे। यही मंच से उन्होंने कहा, यह सरकार (युवाओं) उनके भविष्य के साथ खेल रही है। यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले। आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं। उन्होंने कहा, BJP और JJP राक्षसों की पार्टियां हैं। जो लोग BJP को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (BJP-NDA) को श्राप देता हूं।
60 करोड़ ने देश में और 11 करोड़ ने हरियाणा में दिया था BJP वोट
इस बयान के बाद से पूरे देश में भाजपा को बड़ा जनादेश देने वाले मतदाताओं के मन में रोष व्याप्त है। 2019 के ताजे आकड़े देखें जाएं तो 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाजपा को वोट देकर केंद्र में ताजपोशी की थी। वहीं 2019 में मनोहर लाल खट्टर के मतों की बात कि जाए तो उन्हें 11 करोड़ के लगभग मत प्राप्त हुए। ऐसे में रणदीप सुरजेवाला का ये बयान 11 करोड़ हरियाणा प्रदेश के नागरिकों को निराश करने वाला है। इस बयान को लेकर काँग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मंगनी चाहिए।