लखनऊ- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक विजय कुमार 429 पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान सेवा, अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह के रूप में मिलेगा।
पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में सोमवार को सूची जारी कर दी गई है। शौर्य के आधार पर जो पुलिसकर्मी प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम से सम्मानित किए जाएंगे, उनमें दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार गोरखपुर जोन, जय नारायण सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर, प्रयागराज जोन, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा, लखनऊ परिक्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ अपर्णा कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था चनप्पा शिवसिम्पि, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सहित कुल 19 अधिकारी प्लेटिनम से सम्मानित किए जाएंगे।
इसी तरह शौर्य के आधार पर 53 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गोल्ड प्रशंसा चिन्ह और 252 सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे। इसके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक 4 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित करेंगे, उनमें जीआरपी झांसी में तैनात निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह, अमरोहा में तैनात अशोक कुमार वर्मा, आगरा जीआरपी में तैनात संजय खरवार और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात मुख्य आरक्षी सुंदर पाल के नाम शामिल है। इसके साथ ही सेवा अभिलेख के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह की सूची में 101 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक के लिए यूपी पुलिस के दस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम चुना गया है। इनमें गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा सुनिश्चित कराए जाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार का नाम भी शामिल है।