लखनऊ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डा.कृष्ण गोपाल सोमवार की शाम दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचेंगे। वह लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान की प्रबंध कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महामना शिक्षण संस्थान भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से संचालित है। महामना शिक्षण संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग उपलब्ध कराता है। संस्थान में बालिकाओं के लिए अलग से छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।
महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि डा. कृष्ण गोपाल, छात्रावास के बच्चों के साथ औपचारिक रूप से बैठक करेंगे।
सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि न्यास द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीण अंचल के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाती है। लखनऊ के अर्जुनगंज में न्यास के महामना शिक्षण संस्थान में बालकों के अतिरिक्त बालिकाओं के निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था हेतु पृथक छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। इस आवासीय शिक्षण भवन की क्षमता दो सौ बालिकाओं की है। इस प्रकल्प से संबंधित विषयों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल प्रबंध कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे इसके बाद आगामी योजनाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा।