मेरठ- इंचौली थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हाकिम अली के परिवार वालों ने हमला कर दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सलारपुर गांव निवासी हाकिम अली कबाड़ का काम करता है। उसके चार बेटे हाशिम, टीपू, अमन और खुर्शीद भी इस धंधे में लगे हैं। रविवार शाम को इंचौली थाने के दो दरोगा और एक सिपाही अपने साथ एक किशोर को लेकर कबाड़ी के घर दबिश देने पहुंचे। किशोर ने चोरी के तार और अन्य सामान हाकिम के बेटों को बेचने की बात कही थी। पुलिस कर्मियों ने जाते ही हाशिम और टीपू को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाने लगे। उसी समय घर की महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की इस बीच आरोपी पुलिस से छूटकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने इसकी सूचना थाने पर दी तो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस संघर्ष में एक दरोगा की वर्दी फट गई। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। सोमवार को इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि यह परिवार पहले भी पुलिस पर कई बार हमले कर चुका है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर इंचौली, सूर्यप्रताप विश्नोई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।