जालौन- शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी चांदनी सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को जनपद जालौन में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत रथ यात्रा का आगमन हुआ।
जिले में पहला कार्यक्रम बी.के.डी. पब्लिक स्कूल में किया गया इसमें देशभक्ति म्यूजिकल बैंड कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बी.के.डी. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं व स्कूल प्रबंधक अजय इटोरिया ने रथ का भव्य स्वागत किया गया।
जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने अमृत रथ यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व करना एकता और एकजुटता के साथ नागरिकों में कर्तव्य की भावना उत्पन्न करना ही पंच प्रण है।
इस अवसर पर डी.सी.एन.आर.एल.एम. दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी स्कूल प्रबंधक अजय इटोरिया प्रधानाचार्य आशीष तिवारी और स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।