गाजीपुर में
व्यापारी नेता की जमीन पर जबरन रजिस्ट्री कराने के मामले में मुख्तार अंसारी,
पत्नी अफ्शांअंसारी और बेटे अब्बास अंसारी समेत कुल 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया
है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष अबु फखर
खां का आरोप है कि तमंचे के बल पर उनकी कीमती जमीन की रजिस्ट्री मऊ विधायक अब्बास
अंसारी के नाम पर करा ली गई।
दरअसल रजदेपुर के रहने वाले अबु फखर खां की तरफ से दी गई तहरीर के
मुताबिक रौजा में होमियोपैथिक कॉलेज के सामने पक्की रोड के किनारे उनकी कीमती जमीन
थी। इस जमीन पर माफिया मुख्तार मुख्तार अंसारी, पत्नी आफसा अंसारी, विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले अनवर शहजाद और
आतिफ रजा की नजर पड़ गई। इसके बाद मुख्तार अंसारी ने उसे लखनऊ जेल में बुलाकर धमकी
देते हुए जमीन का बैनामा अपने बेटे अब्बास अंसारी के नाम पर करने को कहा। कुछ दिन
बाद मुख्तार का साला आतिफ रजा और अनवर शहजाद उसे लेकर मऊ विधायक के घर गए। वहां मऊ
विधायक और उनकी मां अफ्शां अंसारी ने उससे जमीन लिखवाने को कहा। इतना ही नहीं उसे धमकी
भी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि अब्बास अंसारी ने उसे एक कमरे में बंद कर तमंचा
सटाकर डराया-धमकाया। इसके बाद उन लोगों ने जबरन जमीन मऊ विधायक के नाम पर करा ली। इस
मामले में एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि मुख्तार अंसारी, पत्नी आफसा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी, दो साले और एक अन्य
के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में छानबीन चल रही है।