मथुरा- पंजाब से तस्करी कर यहां लाई जा रही अवैध शराब की खेप को मथुरा जिले की जैंत पुलिस और स्वॉट टीम ने पकड़ा है। इस आशय की जानकारी एसएसपी ने मंगलवार शाम पुलिस लाइन सभागार में दी। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 30 लाख रुपये है। पकड़े गए दोनों तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं, पुलिस इनके अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है।
मंगलवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस टीम चेकिंग में लगी हुई थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अल्लेहपुर कट के समीप से शराब तस्करों की गाड़ी गुजर रही है। जैंत पुलिस व स्वॉट टीम ने घेराबंदी कर तस्करों की गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी में रखी शराब की 330 पेटियों के साथ दो तस्करों राजस्थान के चित्तौड़गड निवासी पप्पू सिंह व श्रवण भाबारे को गिरफ्तार किया है।
एस.एस.पी. शैलेष कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि तस्करों द्वारा पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर लाई जाती है और यूपी के विभिन्न जिलों में अधिक मूल्य पर भेज दिया जाता है। बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक में भूसे के बोरे लाद कर उसके नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी। एसएसपी ने पुलिस टीम के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया है।