महाराजगंज में
भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए
उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलबर
राखिमोवा बताया है। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है। महिला के
पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है।
जानकारी के मुताबिक
आरोपी महिला दिलबर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो भारत से नेपाल गई थी और फिर से भारत में घुसने
की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों की नज़र उस पर पड़ गई और उसे
पकड़ लिया गया। महिला के पासपोर्ट और वीज़ा पर दिलबर राखिमोवा, निवासी
उज्बेकिस्तान लिखा था, जबकि उसके आधार कार्ड पर नुलिफर खान, निवासी साकेत फ्लैट
नंबर तीन, मालवीय नगर नई दिल्ली लिखा मिला है। जब फोटो का मिलान किया गया तो आधार
कार्ड पर फोटो असली मिली। महिला पर भारत में फर्जी आधार कार्ड बनवाने के आरोप में
मुकदमा दर्ज किया गया है।