देश के 77वें
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सीएम योगी ने विश्वास दिलाया कि अगले 5
सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था चार गुनी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि
पिछले 6 सालों में हम यूपी की जीएसडीपी को दोगुना करने में सक्षम हुए हैं। हम
प्रति व्यक्ति आय को भी दोगुना करने में सफल रहे हैं। हमने उस अवधि के दौरान ऐसा
किया, जिसमें कोविड महामारी की अवधि भी शामिल थी। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं होना
चाहिए कि हम अगले 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को चार गुना बढ़ाने में सक्षम
होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को भारत की प्रगति यात्रा में शामिल होना
चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भारत की आबादी का 5वां हिस्सा, 11 प्रतिशत
कृषि भूमि और देश का 20 प्रतिशत अनाज पैदा होता है। उन्होंने कहा कि यूपी भारत का
सबसे युवा राज्य भी है और अगर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है
तो उत्तर प्रदेश को 5 साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना होगा।