कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राधेश्याम ने रणधीर वर्मा नाम के व्यक्ति पर अपनी पत्नी व बेटी का अपहरण और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। राधेश्याम का कहना है कि पत्नी घर पर रखे गहने और कैश भी ले गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर के थाना मौदहा खंडेह गांव निवासी राधेश्याम रावतपुर में रहकर मजूदरी करते हैं। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को वो काम पर गए थे। जब रोज की तरह शाम को लौटे तो पत्नी मन्नो और छोटी पुत्री मोहनी घर से गायब थीं। खोजने पर पता चला कि गांव का रहने वाला रणधीर वर्मा उनकी पत्नी और बेटी को साथ लेकर गया है।
राधेश्याम के अनुसार रणधीर वर्मा पहले भी कई महिलाओं और बच्चों का अपहरण और धर्मांतरण कराकर बेच चुका है। रणधीर वर्मा के साथ 56 लोगों का गिरोह है। हालांकि, राधेश्याम इस बात की जानकारी नहीं दे सका कि रणधीर लोगों का किस धर्म में परिवर्तन कराता है। पुलिस ने रणधीर वर्मा व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।