उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रुद्रप्रयाग के मद्महेश्वर घाटी में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए नानू में एक अस्थायी और वैकल्पिक हेलीपैड स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, हम प्रत्येक परिस्थिति में प्रदेश के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
मद्महेश्वर घाटी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को निर्देशों दिये गये हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए नानू में एक अस्थायी और वैकल्पिक हेलीपैड स्थापित किया गया है, जहां लोग पैदल पहुंच रहे हैं। इसके उपरांत उन्हें रांसी गांव पहुंचाया जा रहा है। जहां से वे सुरक्षित आगे बढ़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग के मद्महेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल और मार्ग का कुछ हिस्सा बहने के कारण सम्पर्क मार्ग टूट गया। जिससे वहां गये यात्री और स्थानीय लोग फंस गये थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहाँ पहुंची। जो कि विगत दिन से 52 लोगों को सुरक्षित निकाला चुकी है।
वहीं जोशीमठ के हेलंग कस्बे में आवासीय भवन टूटने से लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम को राहत व बचाव के निर्देश दे दिए थे, जिसमें गंभीर घायलों के लिए हेली एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।