2024 के लोकसभा
चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी,, उत्तर प्रदेश संगठन में बड़े
बदलाव की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि 20 अगस्त से पहले यूपी बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 75 जिलाध्यक्षों में से 30 से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और
महामंत्री संगठन धर्मपाल बदलाव इस सूची पर जल्द ही अंतिम मुहर लगाएंगे।
दरअसल, चुनाव से पहले बीजेपी,, उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी
है। इसके लिए वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में 30 जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है और लिस्ट भी तैयार हो गई है।
बस इसपर आलाकमान की मुहर लगना बाकी है। बता दें कि पिछले दिनों पार्टी की तरफ से
एक सर्वे कराया गया था, जिसमें जिलाध्यक्षों के कामकाज की रिपोर्ट मांगी गई थी।
निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले जिलाध्यक्षों की सूची भी मांगी गई
थी। अब इसी रिपोर्ट को आधार मानकर 30 या 30 से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है। इसके साथ ही जातीय समीकरण के अनुसार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर
मतदाताओं के एक बड़े वर्ग को लुभाने की भी योजना बनाई जा रही है।