एक तरह 15 अगस्त को देश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत में देश विरोधी गतिविधि सामने आई यही। यहाँ कुछ सिख छात्रों ने बाइक पर काला झण्डा लहराते हुए शहर भर का चक्कर लगाया। ये स्कूली छात्र हैं। स्वतंत्रता दिवस का विरोध कर रहे थे। कई घंटों तक ये छात्र सड़कों पर काला झंडा लेकर बाइक से घूमते रहे लेकिन पुलिस को मामले की भनक नहीं लगी।सो शल मीडिया पर वीडियो फोटो सामने आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
बता दें, मामला पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलगवा मार्ग का है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को कुछ बाइक पर सवार छात्र हाथ में काला झंडा लहराते हुए शहर भर में फर्राटा भरते नजर आए। हैरानी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के घर के आस-पास यह छात्र गुजरे। तब भी सुरक्षा में तैनात पुलिस कारांचारियों को ये नहीं दिखे।
आस पास के जागरूक लोगों ने इनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस प्रकरण का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस महकमा हरकत में आया। इस देश विरोधी घटना पर पीलीभीत पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने पर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 3 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है फिर भी वीडियो के आधार पर जो छात्र दिख रहे हैं उनके अभिभावकों को बुलाकर बातचीत की जाएगी।