मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मंगलवार को पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में तीन कानपुर के हैं। उनके परिजन शवों को लेने के लिए कानपुर से मथुरा पहुंच चुके हैं।
इस हादसे के पांच मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों में 3 लोगों की पहचान कानपुर निवासी अरविंद यादव, गीता कश्यप और रश्मि गुप्ता के रूप में की गई है। जबकि दो श्रद्धालु चंदन राय निवासी देवरिया और राधिका नेगी पंजाब की निवासी है।
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई थी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।