हिंदू संगठनों के विरोध जताने के बाद क्षेत्र में हो गई तनाव की स्थिति, पुलिस ने संभाली
मुरादाबाद- थाना मूंढापांडे क्षेत्र में बिना अनुमति एक मस्जिद का निर्माण करवाया जा रहा था। बुधवार रात्रि में कराए जा रहे निर्माण कार्य पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। इससे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पाकर थाना पुलिस व पी.ए.सी. घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने धार्मिक स्थल का निर्माण रुकवाने की कार्रवाई के साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा निर्माण किया गया तो सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गणेश घाट स्थित गांव में चोरी-छिपे बिना अनुमति के एक मस्जिद का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। शुरुआत में लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ी। बुधवार रात्रि में भी बड़ी संख्या में मजदूरों को बुलाकर कार्य को कराया जा रहा था। गांव वालों ने इसका विरोध किया। बाद में कुछ हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी गई। जानकारी पाकर थाना मूंढापांडे प्रभारी दीपक मलिक पी.ए.सी. और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। निर्माण कार्य करा रहे किसी भी व्यक्ति के पास अनुमति पत्र नहीं। उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाने की कार्रवाई करते हुए उन्होंने निर्माण करा रहे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी।