प्रयागराज में
तिरंगे के अपमान के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल सोशल
मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक टेबल पर तिरंगे जैसा कपड़ा बिछा हुआ है और उसपर
नाश्ता रखा दिख रहा है। उस टेबल के चारों तरफ कई लोग बैठे हैं और फोटो खिंचा रहे
हैं।
जानकारी के
मुताबिक ये मामला प्रयागराज के होलागढ़ के सरकारी स्कूल का है, जहां स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर स्कूल में मौजूद लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। नाश्ते
के लिए टेबर पर तिरंगे जैसा कपड़ा बिछाकर उसपर प्लेटें सजाई गई थी। इन प्लेटों में
फल, मिठाई, नमकीन और पानी की बोतलें थीं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के
बाद दहियावा व्यापार मंडल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस
ने तयाब, नन्हे, कुलदीप केसरवानी और संजय केसरवानी के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान का
रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत केस दर्ज किया है।