टमाटर को लेकर
एक राहत भरी खबर सामने आई है। बढ़ती कीमत के कारण लोगों की रसोई से गायब हुआ टमाटर
सरकारी दखल के बाद एक बार फिर से नज़र आने की उम्मीद है। दरअसल लोगों को सस्ते
टमाटर मुहैया कराने के लिए सरकार नेपाल से टमाटर का आयात कर रही है। इसके तहत अबतक
करीब 5 टन टमाटर भारत पहुंच चुका है और इसकी बिक्री भी आज से यूपी में 50 रुपए
प्रति किलोग्राम के भाव से शुरू हो गई है।
सहकारी
संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड ने कहा है कि नेपाल से आने
वाले इस टमाटर को उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में गुरुवार से सस्ती कीमत पर बेचा
जाएगा। लोगों को राहत देने के मकसद से इन टमाटरों को 50 रुपए प्रति किलोग्राम की
रियायती दर पर बेचा जाएगा।
एनसीसीएफ की
प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा के मुताबिक नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात के लिए
करार हुआ है। इसमें से 5 टन टमाटर गुरुवार से उत्तर प्रदेश में सेल होने लगेगा।