इटली की
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने भारतीय बाजार में वेस्पा का नया
जस्टिन बीबर एडिशन लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाले इस लिमिटेड एडिशन
मॉडल की कीमत 6.45 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे मशहूर सिंगर
जस्टिन बीबर ने डिज़ाइन किया है।
Piaggio का कहना है कि ये स्कूटर प्री-ऑर्डर
के लिए उपलब्ध है और इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट रूट से भारत लाया जाएगा। कंपनी ने
बीते अप्रैल महीने में जस्टिन बीबर से कोलैब्रेशन की घोषणा की थी। पियाजियो
व्हीकल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, हम भारत में जस्टिन
बीबर एक्स वेस्पा के कलेक्टर एडिशन को पेश करके उत्साहित हैं, जो बीबर और वेस्पा
दोनों द्वारा साझा किए गए क्रिएटिव ड्राइव, वाइब्रेंस और मूल्यों का प्रतीक है।
ये लिमिटेड एडिशन स्कूटर वेस्पा 150
पर बेस्ड है और इसमें कई अलग तरह के मॉडिफिकेशन किए गए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल
से काफी अलग बनाता है। ये स्कूटर केवल सिंगल यूनिट में बिक्री के लिए उपलब्ध है
जिसकी सवारी का मौका जस्टिन बीबर के सबसे बड़े फैन को मिलेगा। इस स्कूटर में 150
सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है।