मुरादाबाद के भोजपुर थाने में गजरौला निवासी नसीम जहां ने ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
भोजपुर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि गुरुवार को दिए प्रार्थना पत्र में विवाहिता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसका निकाह थाना डिलारी के ग्राम बुढ़नपुर निवासी कासिम अली के साथ हुआ था। उसने कहा कि उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष तीन लाख की नकदी की मांग शादी के बाद से कर रहा है। इसी को लेकर वह उसे प्रताड़ित करते थे और आए दिन उसके साथ मारपीट भी करते रहते थे। इंस्पेक्टर भोजपुर ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर डिलारी के ग्राम बुढ़नपुर निवासी आरोपी पति कासिम अली, ससुर शेर अली, सास बानो, जेठ बाबू, आरिफ, ननदोई नाजिम, महबूब, ननद जुलेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।