उत्तर प्रदेश में काँग्रेस ने अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वाराणसी लोकसभा सीट पर अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव चुनाव लड़ चुके हैं। अजय राय ने पहले बार 2014 में और 2019 में दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय तीसरे पायदान पर थे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पहले स्थान पर थे और आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल दूसरे पायदान पर थे। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में फिर से अजय राय पिंडरा की विधानसभा सीट से खड़े हुए। लेकिन यह चुनाव भी अजय राय हार गए। इसके बाद 2019 में फिर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, इसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।