यूपी एसटीएफ
ने शामली से आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार किया है। कलीम काफी समय से पाकिस्तानी
खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। कलीम आईएसआई के इशारे पर हथियार
इकट्ठा करने का काम करता था।
जानकारी के
मुताबिक कलीम के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। उन्हीं से मुलाकात के बाद कलीम की आईएसआई से जुड़े लोगों से पहचान हुई थी। पैसों का लालच देकर उसे
भारत में जेहाद फैलाने के नाम पर असलहा, गोला-बारूद और पैसे देने का वादा किया गया
था। कलीम को शरीयत कानून लागू करने के लिए भारत में लोगों को जोड़ने का
भी टास्क दिया गया था। एसटीएफ को कलीम के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसका
वाट्सएप पाकिस्तान में बैठे आईएसआई ऑपरेटिव दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद
हाफिज के फोन पर एक्टिवेट मिला। कलीम के पास से कई चैट उर्दू में भी मिली है।