एअर इंडिया से सफर
करने वाले यात्रियों के लिए कंपनी एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। एअर इंडिया ने अपने
घरेलू और इंटरनेशनल रूट नेटवर्क पर 96 घंटे की स्पेशल सेल शुरू की है। इसके तहत
एअर इंडिया के यात्रियों को किफायती दामों पर टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। एयरलाइंस
ने 17 अगस्त यानि गुरूवार से सेल की शुरुआत कर दी है। यात्री अपने चुनिंदा घरेलू
और अंतर्राष्ट्रीय रूट्स की प्लानिंग करते हुए एक सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच कभी
भी सफर का मज़ा ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि यात्री 20 अगस्त तक टिकटों की
बुकिंग करा लें।
इकोनॉमिक क्लास के
लिए घरेलू रूट्स पर एक तरफ के किराए की शुरुआत 1470 रुपए और बिजनेस क्लास के लिए
10130 रुपए से शुरू हो रही है। एयरलाइंस का कहना है कि इसी तरह के आकर्षक किराए
कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल रूट्स के लिए भी उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ एअर इंडिया की
वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकटों की बुकिंग कर उठाया जा सकता है। बुकिंग
सर्विस पूरी तरह से फ्री है। एअर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स मेंबर्स सभी टिकटों
पर डबल लॉयल्टी बोनस अंक हासिल कर सकते हैं।