दिल्ली से पुणे की विस्तारा फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर
दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बुलाई गई सुरक्षा एजेंसियां
विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच कर रही हैं। फिलहाल विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित
बाहर निकाल लिया गया है और उनके लगेज को भी चेक किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर पर विस्तारा की दिल्ली-पुणे
फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर
उसकी जांच की जा रही है। विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि हम पुष्टि करते हैं कि 18
अगस्त को दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले विमान यूके 971 अनिवार्य सुरक्षा
जांच की वजह से देरी से है। हम इसके लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग
कर रहे हैं।