पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अलग-अलग सीमांत इलाकों में अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो तस्करों कमरुद्दीन और संजय चौधरी को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को बीएसएफ की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर के किशनगंज सेक्टर में बीएसएफ की एक्स-72वीं बटालियन के बोर्ड आउट पोस्ट क्वालीगढ़ के जवानों ने कमरुद्दीन नाम के शख्स को पकड़ा है। बीएसएफ के अनुसार, आरोपी को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित कफ सीरप छिपाकर तस्करी के लिए सीमांत इलाके में ले जा रहा था। आरोपी के पास से बरामद 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त किया गया है। जब्त समान के साथ आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए ग्वालपोखर थाने को सौंप दिया गया है।
वहीं एक अन्य घटना में दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 61वीं बटालियन के बीओपी बालूपारा के जवानों ने संजय चौधरी नाम के शख्स को पकड़ा है। उसके पास से 117 प्रतिबंधित कफ सीरप, शराब और कई तरह की सामग्रियां जब्त की गई हैं। आरोपी को जब्त सामान के साथ हिली थाने को सौंप दिया गया है।