यूपी एसटीएफ की टीम ने पीपरी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो सक्रिय अन्तर्राज्यीय तस्कर शर्मानन्द पटेल और अर्जुन राम को गिरफ्तार किया है। टीम ने ट्रक पर लदा करीब 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है। बाजार में इसकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ लखनऊ व एनसीबी की टीम को सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ ओडिशा के रायगढ़ा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर सोनभद की तरफ से वाराणसी जाने वाले हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पिपरी स्थित मुर्धवा मोड़ पर तस्करों का इंतजार करने लगी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को जांच के लिए रोका, तो उसमें गांजा लदा मिला।
पुलिस ने इस मामले में बिहार के रहने वाले शर्मानन्द पटेल और अर्जुन राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। ओडिशा के रहने वाले आशीष और रजत सिंह ने ये गांजा ट्रक में लोड कराया था। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सोनभद्र के पिपरी थाने में केस दर्ज किया गया है।