दक्षिण भारत
के सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को अपनी पत्नी लता के साथ नवाबों के शहर लखनऊ
पहुंचे। यहां पहले उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की।
‘जेलर’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ आए रजनीकांत
ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठकर फीनिक्स प्लासियो
के आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में फिल्म देखी। इसके बाद रजनीकांत सीधे मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर गए।
सीएम योगी और रजनीकांत की
मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रजनीकांत सीधा गाड़ी से उतरकर सीएम
योगी के पैर छूते हुए नज़र आए। सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का
स्वागत किया और अपने आवास के अंदर ले गए। इस दौरान सीएम योगी ने एक किताब और शोपीस
रजनीकांत को गिफ्ट किया। कुछ देर दोनों के बीच बातचीत हुई, फिर रजनीकांत वहां से
होटल के लिए निकल गए। बता दें कि
रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस
पर काफी तहलका मचा रही है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत ने करीब दो साल बाद बड़े
पर्दे पर वापसी की है। लखनऊ आने से पहले रजनीकांत ने बद्रीनाथ में दर्शन किए थे।