असम के गुवाहाटी में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां के जोराबाट इलाके में पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले रफीकुल अली को गिरफ्तार किया है। रफीकुल के पास से 59 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई है। इस मामले में आरोपी रफीकुल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जोराबाट पुलिस को इलाके में हेरोइन तस्करी गिरोह के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद बीती रात को तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को रफीकुल अली पर संदेह हुआ, तो जांच में उसके पास से 53 प्लास्टिक की छोटी-छोटी शीशी में भरी करीब 59 ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद कार्रवाई करते हुए रफीकुल को गिरफ्तार किया गया। रफीकुल के मोबाइल फोन और बाइक को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।