प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक सदस्य अरुण सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का दूसरा सदस्य महेश सोनकर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तस्करों की कार से 66 किलोग्राम गांजा, 4 आधार कार्ड, 3 मोबाइल, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड और पांच हजार सात सौ रुपये बरामद हुए हैं।
दरअसल एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य ओडिशा से कार में गांजा लेकर मिर्जापुर की ओर आ रहे हैं। एसटीएफ और अन्य पुलिसकर्मियों को लालगंज के पास लगाया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के साथ कार के चालक अरुण सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरा आरोपी कार मालिक महेश सोनकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी का उनका एक सक्रिय गिरोह है, जो ओडिशा से गांजा लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों पर बेचता है। आरोपी अरुण सिंह ने कबूला कि वह आजमगढ़ के गुलामीपुरा निवासी महेश सोनकर के साथ मिलकर तस्करी का कारोबार करता है।