खबर आगरा से,, जहां पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से मथुरा की यात्रा के दौरान दूषित भोजन करने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग अब भी बीमार हैं। 6 यात्रियों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज और कैंट के मंडलीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से मथुरा के लिए रवाना हुई। रात में खाना खाकर लेटे करीब 35-40 लोगों को एकाएक उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। कुछ लोग सीट पर, कुछ गैलरी में तो कुछ शौचालयों में गिरे पड़े मिले। आगरा कैंट स्टेशन आते-आते छत्तीसगढ़ के दो लोगों की मौत हो गई। यात्रियों की तबीयत खराब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रोगियों के उपचार में लग गई। रेलवे की चिकित्सक डॉ. अवंतिका सिन्हा ने बताया कि 25 यात्रियों को उल्टी-दस्त की शिकायत है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर थी, उनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।