भारत में पैसा लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम काफी लोकप्रिय है। देश में सर्वाधिक चलन में आया UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का दायरा दिन प्रतिदिन विस्तारित हो रहा है। भारत के साथ ही कई अन्य देशों में इसका प्रयोग किया जा रहा है। भारत इसे अपनी उपलब्धियों मे से एक मानता है। कई देश भारत की इस तकनीक को सराह चुके हैं। इस सूची में अब जर्मनी भी शामिल हो गया है। रविवार को G20 शिखर सम्मेलन में बतौर प्रतिभागी आए जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री Volker Wissing ने इसे भारत की सफलता की कहानियों में एक करार दिया है।
जर्मनी के मंत्री ने खरीदी सब्जी
जर्मन मंत्री Volker Wissing ने UPI का प्रयोग करके बेहद आसानी से होने वाले इस पेमेंट माध्यम का खुद अनुभव किया और इसके प्रशंसक बन गए। बता दें, विदेशी मंत्री Volker Wissing ने 19 अगस्त शनिवार को बेंगलुरु में G20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया और अगले दिन रविवार को बेंगलुरु की घूमने निकले। यहां उन्होंने एक सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदी इसका पेमेंट UPI के माध्यम से किया। सब्जी खरीदते हुए जर्मन मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UPI से प्रभावित हुए Volker Wissing
भारत में जर्मनी उच्चायोग ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाकायदा इसकी वीडियो साझा की है। जर्मन उच्चायोग ने ट्वीट में लिखकर UPI की लोकप्रियता और इसके प्रयोग की तारीफ की। उच्चायोग के X पर शेयर किए पोस्ट में भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘UPI देश की सफलता की कहानियों में से एक है। जर्मनी के डिजिटल और परिवहन मंत्री, Volker Wissing UPI का प्रयोग कर इससे बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह बहुत यूजर फ्रेंडली था और मैं इस बात से आश्चर्यचकित था कि लेन-देन कितनी जल्दी पूरा हुआ। उन्होंने UPI की सुरक्षा सुविधाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत सुरक्षित है और मुझे विश्वास है कि मेरा पैसा सुरक्षित है।