इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली व मनिंदर सिंह पंढेर की सजा के खिलाफ अपीलों की अगली सुनवाई की तिथि 12 सितम्बर नियत की है।
कोली को एक दर्जन से अधिक मामलों में सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने फांसी की सजा सुनाई है। कुछ मामलों में पंढेर को भी फांसी की सजा मिली है। अपीलों की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की खंडपीठ ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता से पूछा कि क्या कोली की चिकित्सा जांच रिपोर्ट केस पत्रावली के साथ संलग्नक के रूप में दाखिल की गई है और कोर्ट ने प्रदर्श संख्या डाली है। सीबीआई की तरफ से सकारात्मक जवाब दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने अपीलों को सुनवाई के लिए 12 सितम्बर को पेश करने का आदेश दिया।