दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग
में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात परमोदय खाका पर दोस्त की नाबालिग लड़की से
रेप करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी परमोदय को गिरफ्तार कर लिया
है। परमोदय खाका पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। परमोदय की
पत्नी सीमा रानी को भी लड़की को गर्भपात की दवा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
है। जिस समय लड़की का रेप हुआ, उस वक्त उसकी उम्र 14 साल थी लेकिन अब उसकी उम्र 17
साल है।
बता दें कि एक अक्टूबर 2020 को लड़की
के पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह आरोपी के परिवार के साथ ही रह रही है। लड़की
परमोदय को मामा कहकर बुलाती थी। परमोदय पर आरोप है कि उसने नवंबर 2020 से जनवरी
2021 के दौरान लड़की से कई बार रेप किया।
दिल्ली
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज
यानि पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला पर लड़की को
गर्भपात की गोली देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की
का कहना है कि पिता की मौत के बाद वह आरोपी के परिवार के साथ रह रही थी। इस दौरान
उसका रेप हुआ और शारीरिक तौर पर उत्पीड़न किया गया। इस वजह से उसे कई बार पैनिक
अटैक आए और उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। अस्पताल में ही लड़की ने काउंसिलिंग
के बाद डॉक्टरों को घटना के बारे में बताया।