लखनऊ में
पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति को
गिरफ्तार कर लिया गया है। बृजेश प्रजापति पर नशे की हालत में पत्नी से मारपीट और
जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीजीआई पुलिस ने सपा नेता को लखनऊ के कल्ली
पश्चिम इलाके की साहू कॉलोनी से पकड़ा है।
बृजेश की
पत्नी का आरोप है कि उसने ससुराल पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
इसके अलावा जान से मारने की धमकी देकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की।
बृजेश प्रजापति ने बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पीड़िता की
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन सपा
नेता शराब के नशे में हंगामा काटते रहे। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पीजीआई थाने में
मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि जबसे उसका पति विधायक बना, उसके
बाद से उसके रहन-सहन में बदलाव आ गया था। वह रोज देर रात शराब के नशे में आता था
और फिर बवाल करता था। इतना ही नहीं वह बच्चों का गला भी दबा देता था, जिससे परेशान
होकर वह 15 अगस्त को मायके चली गई थी। फिलहाल आरोपी सपा नेता बृजेश प्रजापति को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।