गोरखपुर की साज सज्जा और नगर की सफाई अब और अच्छी तरह से होगी। गोरखनाथ धाम के पीठाधीश्वर और सूबे के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर नगर निगम में कुल 18 सफाई वहाँ सौंपें। CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर से 2 स्वीपिंग मशीन और 15 ट्रैक्टर-ट्राली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा – CM योगी
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘यह अपेक्षा है कि शहर स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में गोरखपुर शहर को भी शामिल किया गया है। इसके तहत सड़क की सफाई के साथ ही सड़क के किनारे इंटरलाकिंग जगह-जगह पौधारोपण आदि किया जा रहा है। झाड़ू लगाने पर सड़क की धूल उड़ती है। इसे देखते हुए नगर निगम ने 2 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन खरीदे हैं। इन वाहनों से सड़क की सफाई के साथ ही धूल भी इकट्ठा कर ली जाएगी। इससे धूल नहीं उड़ेगी। साथ ही कूड़ा उठान व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 नए ट्रैक्टर ट्रॉली व एक मैजिक का भी क्रय हुआ है।
स्वीपिंग मशीन से 1 घंटे में 6 से 8 किमी तक सड़क की सफाई
मीडिया खबरों के मुताबिक, सीएम योगी ने जिन नए सफाई वाहनों को नगर निगम क्षेत्र में रवाना किया है उन्हें नगर निगम 10 नए वार्डों में लगाएगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इन गाड़ियों के आने से नगर निगम में साफ सफाई का बेड़ा पहले से और मजबूत हो जाएगा। मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन की खूबियां ये है कि ये मशीन 1 घंटे में 6 से 8 किमी तक सड़क की सफाई कर सकती है। सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम होगी। मशीन से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा, जिससे धूल नहीं उड़ेगी। छोटे कणों से लेकर 5 से 8 किलो तक के वजनी कूड़े को उठाने में सक्षम।
सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को मिले ज्यादा मौके
गोरखपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतने वाले नोएडा के जोंटी को 1.01 लाख रुपये और गदा, उप विजेता एनई रेलवे के वीरेश कुंडूको 51 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश का खिताब जीतने वाले स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के सौरभ यादव को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता डीएलडब्ल्यू के बघेल यादव को 25 हजार, वीर अभिमन्यु खिताब जीतने वाले बड़हलगंज के आदित्य यादव को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता गोरखपुर छात्रावास के विनीत को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वॉलीबॉल खिलाड़ी युवराज प्रताप सिंह, कुश्ती के सौरभ यादव और टेनिस बाल के खिलाड़ी अमन राज को भी सम्मानित किया।