जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने जम्मू जिले के नगरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक IED का पता लगातार उसे सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। यह IED आतंकियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई थी।
बताया जा रहा है कि अगर इस IED का पता लगाने में तीन घंटे की और देरी हो जाती तो जम्मू में एक बड़ी आतंकी वारदात हो सकती थी। IED बरामद होने के बाद पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12ः30 बजे जम्मू के नगरोटा में राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। संदिग्ध वस्तु देखते ही तुरंत उसकी तकनीकी जांच शुरू की गई। इस दौरान बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) निकली। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने नियंत्रित तंत्र के जरिए IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। उसके बाद पूरे राजमार्ग की तलाशी लेने के बाद उसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसी बीच राजमार्ग की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।