राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई सीट पर उप निर्वाचन की तिथि जारी कर दी गई है। 15 सितंबर को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती होगी।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई सीट पर उप निर्वाचन कराने के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त, 2023 दिन मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 05 सितम्बर दिन मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 06 सितम्बर दिन बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जाएगी। 08 सितम्बर दिन शुक्रवार को नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 15 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। इसके बादा 15 सितम्ब को ही शाम 05 बजे से मतगणना शुरू होगी। 19 सितम्बर दिन मंगलवार से पहले निर्वाचन पूर्ण कराने की तिथि तय की गई है।