त्रिपुरा में 10 करोड़ की 1.3 किलोग्राम
हेरोइन के साथ 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बड़ी
कार्रवाई करते हुए चुराइबारी इलाके से इन तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों ने हेरोइन
को साबुन के डिब्बो में रखा था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की
कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल 17 अगस्त को एक विशेष नशा विरोधी अभियान की शुरुआत हुई थी। उत्तरी
त्रिपुरा के एसपी भानुपद चक्रवर्ती के मुताबिक चुराइबारी में एक चौकी लगाई गई
थी। इस दौरान एक वाहन को रोका गया तो उसमें से 1.3 किलोग्राम
हेरोइन मिली। एसपी भानुपद चक्रवर्ती ने बताया कि यह जब्ती सुबह करीब साढ़े छह बजे
असम की ओर से आ रहे एक वाहन को रोकने के बाद हुई। वाहन में सवार तीनों लोग
त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनएफपीएस अधिनियम के तहत
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अब्दुल अली, समर कृष्ण दास और प्रसेनजीत दास के
रूप में की है। इस कार्रवाई को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा
ने पुलिस टीम को बधाई दी है। सीएम साहा ने कहा कि नशा मुक्त त्रिपुरा बनाने की
हमारी प्रतिबद्धता के तहत राज्य पुलिस सराहनीय भूमिका निभा रही है।